पद का नाम : संघ लोक सेवा आयोग दवारा आयोजित नेशनल डिफेन्स अकादमी फेज १ परीक्षा तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
संछिप्त विवरण :संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दिनांक 19/04/2020 को होने वाली परीक्षा को आगे बढ़ा दिया है। नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) दवारा नेवी ,आर्मी व एयरफोर्स में अधिकारिओं की भर्ती के लिए किया जाता है। वे अभ्यर्थी जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) परीक्षा के लिए आवेदन किया था उसका विवरण निम्न प्रकार है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) और नेशनल अकादमी(NA ) परीक्षा 2020
विज्ञप्ति संख्या : 04 /2020- NDA-I
महत्पूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रारम्भ होने की तिथि : 08/01/2020
- ऑनलाइन अप्लीकेशन की अंतिम तिथि : 28/01/2020
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 28/01/2020
- परीक्षा की तिथि : आगे बढ़ा दी गई
- नई परीक्षा की तिथि : अभी सुचना उपलब्ध नहीं है
- एडमिट कार्ड प्राप्त होने की तिथि : अभी सुचना उपलब्ध नहीं है
उम्र सीमा
- अभ्यार्थी का जन्म 02/07/2001 से 01/07/2004 के बीच हुआ हो।
- अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें
आवेदन शुल्क का विवरण
- सामान्य अभ्यर्थी / अन्य पिछिड़ा वर्ग : 100/- रु0
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति : 0/- रु0
परीक्षा शुल्क भुगतान का तरीका
अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।इसके आलावा परीक्षा शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की भारत में किसी भी शाखा में ई चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
पदों का विवरण इस प्रकार है
कुल पदों की संख्या : 418
अधिक लिए नोटिफिकेशन देखें
ऑनलाइन आवेदन करने के ध्यान में रखने हेतु महत्पूर्ण बिंदु
- संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेन्स अकादमी(NDA) / नेवल अकादमी (NA) में अधिकारियों की भर्ती के लिये विज्ञप्ति जारी की है इसमें अभ्यर्थी 08/01/2020 से 28/01/2020 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की नेशनल डिफेन्स अकादमी(NDA) / नेवल अकादमी (NA) में आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने से पहले अभ्यर्थी अपना अकादमिक विवरण , पहचान प्रमाण, एड्रेस विवरण , व अन्य महत्वपूर्ण अवश्य चेक केर लें।
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी के पास अपनी फोटो , हस्ताक्षर और आई डी प्रूफ की स्कैन कापी होना चाहिए।
- फाइनल सबमिशन करने से पहले अभ्यार्थी सभी कॉलम्स को एक बार जरूर चेक कर लें और फॉर्म को प्रीव्यू कर के देख लें।
- पूर्ण भरे हुए फॉर्म का फाइनल सबमिशन करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकालें और भविष्य के लिए सुऱक्षित रख लें।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के महत्वपूर्ण लिंक
एग्जाम पोस्टपोन्डेड नोटिस
अप्लाई ऑनलाइन
पे एग्जाम फीस
प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म
नोटिफिकेशन
ऑफिसियल वेबसाइट
2 تعليقات
Sarkari Result is prevalent in India. Everyone's parents want their son/daughter to be in government services so that their future can be secure. Are you searching for a Govt job? Are you searching for Govt results? Then you are in the right place. Congratulations, we provide all the best job updates and latest job updates related to Sarkari Results and jobs.
ردحذفसरकारी रिजल्ट वैकेंसी all information is here. Check the latest government job, Sarkari result info in Hindi, and start your exam preparation.
ردحذف